आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की के इकबालपुर चीनी मील में गन्ना भुगतान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है इकबालपुर स्थित धन श्री एग्रो चीनी मील पर गन्ना किसानों का 187 करोड का भुगतान बकाया है। झबरेड़ा में किसान संघर्ष समिति ने जहां एक तरफ हाईकोर्ट के निर्णय का सम्मान किया वहीं हाईकोर्ट के निर्णय से किसान संतुष्ट नहीं है किसानों का आरोप है कि मील प्रबंधन की तानाशाही के चलते उनका भुगतान आज तक नहीं मिल पाया है। जिससे किसानों में रोष है।गौरतलब है । धन श्री एग्रो चीनी मील पर गन्ना किसानों का 187 करोड़ का भुगतान बकाया है जिसके चलते नैनीताल हाईकोर्ट ने लगभग 131 करोड़ का भुगतान जॉइंट अकॉउंट में डालने के लिए मील प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए हैं।

किसान संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी कुलबीर सिंह के आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान चौधरी कुलबीर सिंह ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि किसान वैसे तो हाईकोर्ट के निर्णय का सम्मान करते है लेकिन पूरी तरह से किसान हाईकोर्ट के इस निर्णय से सन्तुष्ट नहीं हो सकते लेकिन वहीं उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय से अब किसानों को आशा है कि उनको भुगतान मिल सकता है । उ होने कहा कि किसान अब 56 करोड़ के बकाया भुगतान को लेकर जल्द ही विधिक राय लेंगे।. चौधरी कुलबीर सिंह ने आरोप लगाया कि इकबालपुर स्थित धन श्री एग्रो चीनी मिल को एक स्कैंडल चला रहा है जिसमें बैंक, गन्ना मील के कर्मचारी,से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं। चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि 2017-18 और अक्टूबर 2019 का भुगतान एक सौ 87 करोड़ बैठता है जिसे चीनी मील को तुरंत भुगतान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट मार्च अप्रैल की मील की प्रगति रिपोर्ट भी चैक करेगा हाईकोर्ट दोनों माह की भुगतान रिपोर्ट को देखेगा। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व 17-18 की चीनी को उस समय पकड़ लिया था जब ट्रैक्टर ट्रॉली से 100 बोरी चीनी मील से बाहर बेचने के लिए ले जाई जा रही थी ।जिसकी जांच अब प्रशासन कर रहा है।वहीं चीनी मील के गोदाम में चीनी की जांच करने के लिए जिला प्रशासन की टीम पहुंची है जिसमें सभी विभागों के अधिकारी शामिल हैं। प्रेस वार्ता के दौरान इस दौरान चौधरी माँघेराम,चौधरी सामन्त सिंह, चौधरी पर्लाहद ,योगेश त्यागी,रमन सिंह,प्रवीण प्रधान,बबलू डेलना,भूप सिंह बालेकी,ओमपाल सिंह बिंदु खडग,विजय त्यागी,माहौर सिंह,तेजपाल सिंह कुंजा,अभयहिन्द,प्रवीण कुंजा,ईसा त्यागी,योगेश प्रधान,आज़ाद सिंह,सोनू कुंजा,कटार सिंह,धन सिंह डेलना,अतेनदर सिंह,मकर सिंह,और राजपाल सिंह आदि बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।