Two villages closed the boundary.
रुड़की के पनियाला गांव में करोना वायरस का मरीज़ सामने आने के बाद सीमा से सटे गांव के ग्रामीण बेहद दहशत में है. आलम ये है कि हरजौली झोझा और लाठरदेवा गांव के ग्रामीणों ने पनियाला से लगने वाली तमाम सीमाओं को सील कर दिया है.
यहां तक कि गांव में प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर सख्ती से पाबंदी लगा दी गई है।. हरजौली झोझा गांव के ग्राम प्रधान पति इमरान ने बताया कि पनियाला गांव में पहला करोना वायरस का मरीज़ मिलने से ग्रामीण बेहद डरे और सहमे हुए है.
आए दिन सैंकड़ो लोग मज़दूरी के करने के लिए उनके गांव में प्रवेश करते थे लेकिन अब सभी को रोक दिया गया है इमरान ने बताया कि गांव के लोगों में भारी दहशत माहौल है। आसपास के गांव वालों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी है।
वहीं दूसरे गांव लाठरदेवा निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गौड़ ने भी अपने गांव की सीमाओं को सील करा दिया है. गांव के चारों ओर बल्लियां लगाई गईं हैं गांव में प्रवेश करने वालों पर सख्ती से नज़र रखी जा रही है।

खास तौर से मुस्लिम समाज से भाजपा नेता अनीस गौड ने अपील करते हुए कहा कि लॉक लॉक डाउन का पालन सख्ती से करें सभी अपने घरों में रहें।. भाजपा नेता ने कहा कि आज देश बेहद संकट के दौर से गुज़र रहा है.
ऐसे में आने वाले समय मे देश के सामने बहुत सी चुनोतियाँ हैं जिनका सामना करना है।सभी लोग देश के प्रधानमंत्री की जो अपील है उसका भी गंभीरता से पालन करें तभी लॉक डाउन का सही तरीके से पालन होगा।अनीस गौड़ ने कहा कि पुलिस प्रशासन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।