आरिफ नियाज़ी
मंगलोर नगर पालिका परिषद में एक्सपायरी डेट की दवाइयों का मामला सामने आने के बाद अब मंगलौर नगर पालिका प्रबंधन भी बेहद सख्त हो गया है। पालिका के सभासदों की नाराजगी सामने आते ही पालिका प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। आज आनन फानन में पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद शाहिद अली ने अपने समस्त स्टाफ को एक पत्र जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं कि वार्ड के सभासद की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंगलौर नगर पालिका E. O.

शाहिद अली ने बताया कि सभासदों की उपेक्षा को लेकर पालिका के सभी कर्मचारियों को साफ कर दिया है कि किसी भी सभासद को नज़र अंदाज़ करना कर्मचारियों को भारी पड़ सकता है इसलिए सभासद की जो भी शिकायत हो उसका निस्तारण तत्काल करने की कोशिश करें। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है की पालिका के अधिकांश सभासदों का आरोप था कि उनके द्वारा की गई शिकायती को पालिका प्रबंधन गंभीरता से नहीं लेता है।
जिसकी शिकायत अक्सर सामने आती रहीं हैं सभासदों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पालिका के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने अवर अभियंता सफाई निरीक्षक और समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सभी सभासदों की शिकायत पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द करें। इन आदेशों के बाद अब पालिका के कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है ।
वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका प्रबंधन ने कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए पूरे कस्बे में कीटनाशक ब्लीच सॉल्यूशन और सोडियम हाइपोक्लोराइड के स्प्रे कराने का निर्णय लिया है।जो पहले से जारी है जिसके लिए कर्मचारियों की कस्बे में वार्ड वाइज़ डियूटी लगा दी गई है इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट और फोटो शाम चार बजे तक संबंधित कर्मचारी को अपने कार्यालय में जमा करानी होगी।
कीटनाशक के छिड़काव में अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो उस कर्मचारी के खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है।गौरतलब है कि मंगलवार को आधा दर्जन सभासदों द्वारा एक्सपायरी डेट की कीटनाशक को लेकर भारी हंगामा किया था जिसके बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया है। सोडियम हाइपोक्लोराइट के स्प्रे का कार्य अब तेजी के साथ गली गली मोहल्लों में चलेगा।
गौरतलब है की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा 17 अप्रैल को मंगलौर कस्बे का निरीक्षण किया गया था जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मामी बंसल द्वारा कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे और फॉगिंग आदि वार्ड वाइज प्रतिदिन कराने के आदेश जारी किए थे लेकिन उसके बावजूद कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वाहन जिम्मेदारी के साथ नहीं कर रहे थे।
जिसे नगर पालिका प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों को प्रत्येक वार्ड में हर रोज फॉगिंग और स्प्रे करने के सख्त आदेश दिए थे इस दौरान पालिका के ईओ शाहिद अली ने कहा कि सभी सभासद इस कार्य में अपना सहयोग भी दें कोई भी गली मोहल्ला या वार्ड स्प्रे या फॉगिंग कराने से वंचित ना रहे। मंगलौर नगर पालिका प्रबंधन हुआ सख्त।