आरिफ नियाज़ी
कोटवाल आलमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग….. : रूडकी के कोटवाल आलमपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर फायरिंग और धारदार हथियार चले फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है जबकि आधा दर्जन लोग दोनों पक्षों के घायल हैं। गोली लगने वालों में एक बारह साल का बच्चा भी शामिल है सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भर्ती किया गया है जिनमे दो की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक तीन दिन पूर्व कोटवाल आलमपुर गांव निवासी शाहनवाज़ पर गांव लौटते समय कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था
कोटवाल आलमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग..

जिसकी सूचना उसने अगले दिन झबरेड़ा पुलिस को दी थी ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी ही थी कि इसी बीच पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया तो वो भड़क गए और उन्होंने आनन फानन में गांव में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा इतना बढ़ा की गांव के एक पक्ष के शाहनवाज़ पुत्र गुलज़ार को गोली लगी जबकि रास्ते से गुज़र रहे 12साल के अलीशान पुत्र अहसान को भी बाजू में गोली लगते हुए सीने को छूती हुई निकल गई। जबकि मोहम्मद इसरार पुत्र मंज़ूर बीच बचाव करने पहुंचा तो उस पर भी धारादार हथियार से हमला कर दिया गया

जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे पक्ष के गुलज़ार,शनवाज़,सरफ़राज़ खुशाल आदि को भी चोट लगी हैं। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी पल पल पर नज़र बनाये हुए हैं। लॉकडाउन के चलते दो पक्षों के विवाद को पुलिस प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है मैडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का कहना है कि वो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।