आरिफ नियाज़ी
रूडकी के अरबिया रहमानिया मदरसे में लंबे वख्त के बाद रहमानिया मदरसे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर तंज़ीम अली ने मदरसा शिक्षकों की बैठक ली जिसमें उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मुआयना किया। बैठक में मस्जिद के इमाम्ब कारी कलीम ने बताया कि मदरसे और मस्जिद में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जा रहा है पांच लोगों को ही मस्जिद में नमाज़ अदा करने की अनुमति दी गई है।

पुलिस प्रशासन के आदेशों का भी पूरा पालन किया जा रहा है। इस दौरान डॉक्टर तंज़ीम ने सभी मदरसा शिक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ईद की नमाज़ मस्जिद के इमाम कारी कलीम सुबह 6 बजे अदा कराएंगे जिसमें कुल पांच लोग ही शामिल होंगे। वहीं ईदगाह में भी कुल पांच लोगों को मुफ़्ती मोहम्मद सलीम साहब सुबह 7 बजे नमाज़ अदा कराएंगे।
मदरसे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर तंजीम ने सभी शिक्षकों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये। डॉक्टर तंज़ीम ने मस्जिदों में भी एहतियात रखने के साथ साथ मास्क का इस्तेमाल करने के निर्देश भी दिए।इस मौके पर मुफ़्ती तौकीर,और मुहम्मद रब आदि बैठक में मौजूद रहे।
देश विदेश की ताज़ा ख़बरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
देश विदेश की ताज़ा ख़बरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।