आरिफ नियाज़ी
स्कोर्पियो कार नदी में समाई : उत्तराखंड के विकास नगर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, ये हादसा त्यूनी के मिनस बायला रोड पर हुआ है।जहां टोंस नदी की गहरी खाई में तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित स्काॅरपियो कार समा गई कार सवार पाँच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्कोर्पियो कार नदी में समाई तीन की मौत
स्थानीय ग्रामीणों ने बचाव और राहत कार्य करते हुए गहरी खाई से सभी को बाहर निकाला हालांकि 108 की मदद से दोनों घायलो को उपचार हेतु एक निजी हॉस्पिटल में पहुँचाया गया है ये हादसा विकास नगर के मिनस से बायला गाँव जाते वक़्त हुआ । सभी लोग बायला गाँव के रहने वाले बताये जा रहे हैं सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची त्यूनी थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवो को खाई से न बाहर निकाला ।इस घटना के बाद जैसे ही इसकी सूचना गांव तक पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।