आरिफ नियाज़ी
हरियाणा की एक फर्म पर लगा आरोप…. :
रूडकी के एक फर्म के ठेकेदार ने रोहतक की एक फर्म पर एक लाख 24 हज़ार ठगने के गभीर आरोप लगाए है।सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में रूडकी तान्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक अमित त्यागी ने आरोप लगाया है कि
रोहतक की एक फ़र्म द्वारा ए सी सी ब्लॉक 40 क्यूबिक मीटर और 40 बैग मोर्टर 400/ रुपये प्रति बैग की दर से तय हुए थे
जिसके चलते कुल सौदा एक लाख 24 हज़ार रुपये में तय हुआ था
जिसका भुगतान प्रार्थी की फर्म द्वारा दिनांक 16 मार्च 2020 प्रार्थी रविन्द्र सिंह के एक्सिस बैंक में आर टी जी एस द्वारा कर दिया गया था

हरियाणा की एक फर्म पर लगा आरोप
लेकिन उसके बाद से वो लगातार फोन पर टाल मटोल करता रहा है। अमित त्यागी का आरोप है कि
“आज तक भी रविन्द्र सिंह ने ए सी सी ब्लॉक और मोर्टर की सप्लाई नहीं कि है”
हालांकि इस दौरान जब रविन्द्र सिंह से उन्होंने फोन पर बात की तो
-रविन्द्र सिंह नेए सी सी ब्लॉक और मोर्टर कि सप्लाई करने से साफ इनकार कर दिया।
अमित का आरोप है कि रविन्द्र ने उनके पैसे लौटाने से भो साफ इन्कार कर दिया।
अमित त्यागी का आरोप है कि रविंद्र पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है
इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि
उनके पास एक तहरीर आई है जिसकी जांच की जा रही है।
मामला बेहद गंभीर है जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।