आरिफ नियाज़ी
रुड़की में गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानों का आरोप है कि हरिद्वार जिले के किसानों का चीनी मिलों पर 2019 -20 का लगभग 4 20 करोड़ का बकाया भुगतान है
जिसमे लक्सर चीनी मील पर 220 करोड़, उत्तम चीनी मील पर 124 करोड़ और इकबालपुर चीनी मील पाए 73 करोड़ का बकाया भुगतान होने के साथ साथ 2 वर्षो का पिछला भुगतान भी बकाया है जिसके जल्द भुगतान की मांग उत्तराखंड किसान मोर्चा ने की है।
उत्तराखंड किसान मोर्चा ने सौंपा जॉइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

उत्तराखंड किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन रोड ने उत्तरखण्ड के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है की उत्तराखंड सरकार द्वारा गेहूं की खरीद की गई थी जिसका भुगतान भी आज तक नहीं हुआ है सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है जिससे किसान परेशान है।
वहीं किसान नेता मोहम्मद आकिल ने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान भी बैंको में समय से नहीं पहुंच रहा है बैंक भी समय से किसान का पैसा उनके खातों में नहीं चढ़ाते जिससे किसान बेहद परेशान है।बैंको पर भी प्रशासन सख्त हो ताकि किसानों को राहत मिल सके।
आकिल ने बताया कि किसानों को सुपरवाइजरों द्वारा नकली दवाई कोराजन बांटी गई है जिसकी जांच होनी चाहिए। उत्तराखंड किसान मोर्चा ने जॉइंट मजिस्ट्रेट से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को भी किसानों की समस्याओं को गभीरता से लेना चाहिए ताकि किसान परेशान ना हो।
वहीं जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा किसानों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें कुछ समस्याएं बताई गई है।इसदौरान उत्तराखंड किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महकार सिंह के साथ साथ दर्जनों किसान मौजूद रहे।