आरिफ नियाज़ी
कस्बे में निर्माण कार्य रुकवाने पर होगी सख्त कार्यवाही : रूडकी के मंगलौर नगर पालिका में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर जहां कुछ सभासद लामबंद होने लगे हैं वहीं पालिका प्रशासन ने भी ऐसे सभासदों पर सख्त रुख अपनाया है मंगलौर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने साफ कर दिया है कि वो किसी के भी अनावश्यक दबाव में नहीं झुकेंगे अगर किसी ने भी सरकारी कार्यो में बाधा पहुंचाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी
हालांकि उन्होंने सभासदों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं । शाहिद अली ने कहा कि किसी भी जांच कमेटी का गठन पालिका एक्ट के तहत बोर्ड बैठक में किया जाता है अगर सभासद कोई जांच कमेटी बनाते हैं तो उसका कोई महत्त्व नहीं है।
कस्बे में निर्माण कार्य रुकवाने पर होगी सख्त कार्यवाही

गौरतलब है कि मंगलौर नगर पालिका परिषद किसी ना किसी मामले को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है इस बार भी पालिका के कुछ पार्षदों ने ईदगाह रोड़ पर निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग टाईल्स की सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं।
सभासदों का आरोप है कि निर्माण कार्य इस्टीमेट के मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है। उन्होंने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को देखा तो वहां पर भी बड़े पैमाने पर खामियां मिलीं हैं। सभासदों का आरोप है कि के जे ई ने उनका फोन नहीं उठाया ठेकेदार कहने के बावजूद इस्टीमेट नहीं दिखा पाया इसलिए इस निर्माण कार्य मे जे ई, अकाउंटैंट और निर्माण लिपिक की भारी मिलीभगत रही है।

इसलिए शिकायतकर्ता पार्षदों ने सभासद अहसान,नरगिस ,जुल्फकार और अबरार की एक जांच कमेटी बनाई है जब तक ये जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट ना दे दे तब तक किसी तरह का कोई भुगतान नहीं होना चाहिए। सभासदों की इस शिकायत के बाद ईओ शाहिद अली ने बताया कि उनका पालिका का मकसद विकास करना है लेकिन अगर कुछ लोग निर्माण कार्यों की शिकायत कर रहे हैं
उसे भी गंभीरता से लिया गया है लेकिन अगर किसी ने सरकारी कार्य को रुकवाने की कोशिश की तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाईट-शाहिद अली -अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मंगलौर।