आरिफ़ नियाज़ी
भगवानपुर के मानकमजरा गांव में मिनी बैंक के मैनेजर बिलाल से दो लाख की लूट के बाद उसकी हत्त्या करने वाले तीन बदमाशों को शामली ज़िले की थानाभवन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के 86 हज़ार रुपये भी बरामद किए हैं। हालांकि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है फिलहाल पुलिस ने तीनों बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है भगवानपुर पुलिस अब तीनों बदमाशों को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है।
मानकमजरा गाँव में मिनी बैंक मैनेजर की हत्त्या करने…..

गौरतलब है कि बीती 11 जून को भगवानपुर के मानकमजरा गांव में घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने मिनी बैंक मैनेजर बिलाल अहमद से लूट की घटना के बाद उसकी गोली मारकर हत्त्या कर दी थी हत्त्या के बाद बदमाश आसानी से यूपी में फरार हो गए थे। थानाभवन पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों द्वारा बाइक में साइड लगने पर पेस्टिसाइड्स कंपनी के ऑफिसर की गोली मारकर हत्त्या कर दी थी उसके बाद तीनों बदमाश उत्तराखंड में पहुंचे थे जहां उन्होंने उत्तराखंड में दो दिन के बाद बिलाल अहमद की हत्या को अंजाम दिया था।
थानाभवन पुलिस के मुताबिक बदमाश रोहित और मोहसीन की मुलाकात सहारनपुर जेल में हुई थी हालांकि मोहसीन 5 जून को ही जेल से छूटकर बाहर आया था। मोहसीन ने ही बदमाश रोहित और शाहजेब के साथ मानकमजरा गांव में मिनी बैंक के मैनेजर से लूट की पूरी योजना बनाई थी। मोहसीन बेहद शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है पुलिस के मुताबिक हाल ही में बदमाश मोहसीन ने मानकमजरा में बिलाल की हत्त्या करने से दो दिन पहले कस्बा जलालाबाद में बाइक की साइड लगने पर कपिल कौशिक की गोली मारकर हत्त्या की थी।
फिलहाल भगवानपुर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है। थानाभवन पुलिस के मुताबिक बदमाश मोहसीन पर दस और रोहित पर पांच आपराधिक मामले दर्ज है। चैकिंग के दौरान थानाभवन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने देशी पिस्टल 32 बोर और दो तमंचे 315 बोर के अलावा एक बाइक भी बरामद हुई हैं।