आरिफ नियाज़ी
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली का मुआयना करने पहुंचे रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट के सामने दो दरोगा हथियार चलाने में नाकाम साबित हुए। इतना ही नहीं सीओ चंदन सिंह बिष्ट उस समय हैरत में पड़ गए जब एक दरोगा से काफी देर तक पिस्टल ही नहीं खुली जिसके बाद सीओ ने दो दरोगाओं को स्पष्टीकरण देकर जवाब तलब किया है अब पुलिस अधिकारी ऐसे दरोगाओं को हथियार चलाने का अलग से प्रशिक्षण कराएंगे।
कोतवाली में दरोगा हथियार चलाने में हुए नाकाम

जिसके लिए रविवार का दिन नियत कर दिया गया है। गौरतलब है कि आज सीओ चंदन सिंह बिष्ट सिविल लाइन कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सीओ के निरीक्षण को लेकर पहले से ही साफ सफाई कराई गई थी और सभी हथियार बाहर लगाए गए थे सबसे पहले उन्होंने बारी बारी से दरोगाओं से हथियारों के बारे में जानकारी ली तो एक दरोगा काफी देर तक पिस्टल नहीं खोल सका जबकि दूसरा सी ओ साहब के सवाल का कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया।

जिससे सीओ चंदन सिंह बिष्ट बेहद नाराज हुए उन्होंने दोनों दरोगाओं को स्पष्टीकरण देकर जवाब तलब किया है सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने इस दौरान बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ खामियां मिली हैं जिनमे जल्द सुधार कर लिया जाएगा।