आरिफ नियाज़ी
रुड़की ऊर्जा निगम के अधिकारी अपनी डियूटी के प्रति कितने मुस्तैद हैं इसका अंदाज़ा शायद ही किसी को हो ताज़ा मामला शहर की गंगनहर पटरी की आई आर आई कालोनी का है जहां पिछले पिछले छह माह से एक ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारी इससे पूरी तरह से बेखबर बने हुए हैं इतना ही नहीं इस ट्रांसफार्मर का लोड पास में ही रखे दूसरे ट्रांसफार्मर में ज़रूर जोड़ दिया गया है।
जिससे पूरे इलाके की सप्लाई का लोड दूसरे ट्रांसफार्मर पर पड़ने से कालोनी में रह रहे लोगों में दहशत का माहौल है। कालोनी में निवास करने वाले सैंकड़ो कर्मचारियों ने आज कालोनी से बाहर निकलकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान कालोनी निवासी डी एस रावत और धीर सिंह ने आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने एक ही ट्रांसफार्मर पर सभी कालोनी वासियों के केबल जोड़ दिए हैं।

जिसके चलते पूरा लोड इसी ट्रांसफार्मर पर पड़ चुका है कभी भी बड़ा फॉल्ट ट्रांसफार्मर में हो सकता है जिसकी ज़िम्मेदारी विभाग की होगी।इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने पर आठ से दस घंटे तक सप्लाई नहीं आती है अगर ऊर्जा निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाए तो कोई सुनने को तैयार नहीं है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही खराब पड़े ट्रांसफार्मर को विभाग ने ठीक नहीं किया तो वो आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।उन्होंने कहा कि पेड़ों की लोपिंग ना होने से हर समय बड़ी घटना होने का डर सताता रहता है अगर कोई बड़ी घटना घटित होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी ऊर्जा निगम की होगी क्योंकि तेज़ आंधी में कभी भी पेड़ गिर सकते हैं।वहीं स्थानीय लोगों ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि एक ट्रांसफार्मर पर सप्लाई का लोड आ जाने से कभी भी ब्लास्ट हो सकता है।

कालोनी वासी फिलहाल डर के साये में जीने को मजबूर हैं। अगर समय रहते ऊर्जा निगम की आंख ना खुली तो हालात और भी खराब हो जायेगें।वहीं ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार का कहना है कि जे ई को मौके पर भेज दिया गया है पूरी साइड की जांच की जा रही है।