आरिफ नियाज़ी
रूडकी के लंढोरा कस्बे में मारवाह कंपनी के खाद्य पदार्थ अब आसानी से मिल सकेंगे। कंपनी ने लंढोरा इलाके में बढ़ती मांग को देखते हुए कस्बे में अपने खाद्य पदार्थों का एक स्टोर खोल दिया है जिसमें बाज़ार से कम कीमत पर उपभोक्ताओं रसोई का सामान मिलेगा। आज लंढोरा कस्बे में पूर्व सभासद कामिल ने मारवाह कंपनी के स्टोर का उदघाटन प्रमुख समाजसेवी मुफ़्ती रियासत, आज़ाद समाज पार्टी के खानपुर विधानसभा से प्रतियाशी शमीम अहमद,लंढोरा नगर पंचायत के चेयरमैन शहज़ाद खान ने किया।
इस मौके पर मुफ़्ती रियासत ने मारवाह कंपनी के खाद्य पदार्थों की सराहना करते हुए कहा कि मारवाह कंपनी के जो भी उत्पाद हैं उनसे होने वाली इनकम से गरीब और बेसहारा लोगों की मदद की जाएगी ये एक ट्रस्ट के माध्यम से साजिद अली, और पूर्व सभासद कामिल ने इसका आगाज़ किया है वो दुआ करते हैं कि उनका बिजनेस आगे बढ़े और इंसानियत की खिदमत के लिए इससे होने वाली इनकम को उसमें लगाया जाए ताकि गरीबों को भी इसका फायदा पहुंचे।

वहीं इस दौरान आज़ाद समाज पार्टी के खानपुर प्रतियाशी और प्रमुख समाजसेवी शमीम अहमद ने कहा कि खानपुर क्षेत्र के लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा हैउन्होंने कहा कि आज वो मारवाह कंपनी के निजी कार्यक्रम में पहुंचे हैं खादर के लोगों को कंपनी का सामान लेने के लिए रूडकी जाना पड़ता था जिससे समय और पैसे अधिक खर्च होते थे लेकिन खुशी की बात ये है कि अब लंढोरा में कंपनी का स्टोर खुलने से खादर के लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा।

शमीम अहमद ने दावा किया की कंपनी के सभी प्रोडक्ट अच्छी पैकिंग में है जिसका फायदा लोगों को मिलेगा लोगो के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा स्वस्थ रहेंगे ।शमीम अहमद ने कहा कि कंपनी ने अपना एक ट्रस्ट बनाया हुआ है जो भी मुनाफा उसमे होगा वो गरीब और बेसहारा लोगों को दिया जाएगा उनका मकसद और भीम आर्मी का मकसद भी गरीबों की मदद करना ही रहा है इसलिए इस ट्रस्ट से वो भी जुड़ेंगे।इस दौरान कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर और पूर्व सभासद मोहम्मद कामिल ने बताया कि सबसे पहले वो कंपनी के सरसों के तेल से काफी प्रभावित हुए थे तभी उन्होंने इस कंपनी से जुड़ने का मन बना लिया था।

उन्होंने बताया कि कंपनी के तेल से उनको काफी फायदा हुआ है ।मोहम्मद कामिल ने दावा किया कि कंपनी के सभी प्रोडक्ट बेहतर और मुनासिब रेट पर उपलब्ध हैं गरीब और मध्यम वर्ग के लोग भी इस सामान को आसानी से खरीद सकते है सभी प्रोडक्ट की कीमत बाज़ार भाव से भी कम रखी गयी है।कामिल ने दावा किया कि मारवाह कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट में कोई मिलावट या कैमिकल नहीं है इसी लिए बाज़ार में कंपनी के प्रोडक्ट की भारी डिमांड है।इस मौके पर मुफ़्ती रियासत ने कंपनी के स्टोर में खास दुआएं कराईं ताकि स्टोर दिन रात तरक्की करे इस मौके पर लंढोरा क्षेत्र के सभी ज़िम्मेदार लोग मौजूद रहे।