आरिफ़ नियाज़ी
रूडकी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगीं हैं विधानसभा चुनाव में भले ही डेढ़ साल से अधिक का समय बाकी हो लेकिन चुनाव की तैयारी को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय होने लगे हैं।वहीं कलियर विधानसभा में इस बार अलग समीकरण देखने को मिल सकते हैं इस बार कलियर नगर पंचायत के चेयरमैन के बेटे शफक्कत अली ने भी निर्दलीय के तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव ताल ठोकने का ऐलान कर दिया है।
सोशल मीडिया पर शफक्कत अली की विधानसभा के चुनाव लड़ने की वीडियो जमकर वायरल हो रही है अगर हकीकत में ऐसा होता है तो कई लोगों के समीकरण बिगाड़ने में शफक्कत अली कामियाब हो सकते हैं हालांकि शफक्कत अली के समर्थकों का ये भी दावा है कि उन्हें किसी राजनीतिक दल से प्रतियाशी बनाया जाएगा बहराहल शफक्कत अली के इस ऐलान से जहां उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है वहीं शफक्कत के इस फैसले से कुछ नेताओं के चेहरे भी मुरझा दिए हैं

शफक्कत के चुनाव मैदान में किसको फायदा होगा और किसको नुकसान होगा ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इतना तय है कि अगर शफक्कत अली विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो कई नेताओं की मौज तो कई नेता मायूस होंगे।
वहीं शफक्कत अली का दावा है कि कलियर के लोगों का उन्हें नगर पंचायत चुनाव में भी काफी लोगों का साथ मिला और अब विधानसभा चुनाव में भी उन्हें पूरी विधानसभा के लोगों का समर्थन मिलेगा। शफक्कत अली ने बताया कि उनके पिता नगर पंचायत के चेयरमैन हैं जिसके चलते कलियर नगर पंचायत में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विकास करना ही उनका मकसद है जो निरंतर जारी रहेगा।