आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की के एक निजी होटल में यूनानी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ दर्शन कुमार शर्मा ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि यूनानी पद्धति सबसे पुरानी पद्धति रही है इस पद्धति से करोना काल में भी लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है अब यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने के लिए परिषद कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी

उन्होंने कहा की आयुर्वेद की तरह जल्द ही यूनानी चिकित्सा परिषद में भी एक सदस्य मनोनीत किया जाएगा इतना ही नहीं आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को अन्य प्रदेशों की तरह एलोपैथी का अधिकार दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा डॉ दर्शन कुमार शर्मा ने कहा कि यूनानी पद्धति में उनको भी काफी दिलचस्पी रही है यूनानी दवाइयों से वह काफी प्रभावित हुए हैं इस पद्धति को बढ़ावा दिलाने के लिए उत्तराखंड में लगातार वो कोशिश करते रहेंगे
डॉ दर्शन ने कहा कि आज उन्हें रुड़की के कार्यक्रम में यूनानी डॉक्टरों की कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया है जिनका समाधान जल्द कराया जाएगा यूनानी डॉक्टरों की समस्याओं को परिषद के साथ-साथ सरकार तक भी पहुंचाने की कोशिश की जाएगी उन्होंने कहा कि यूनानी के डॉक्टरों की अच्छी खासी संख्या देखकर वह काफी प्रभावित हुए है अब वो आगे भी रूडकी आते रहेंगे।

इस मौके पर ऑल इंडिया युनानी तिब्बी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मतिउल्लह मजीद ने कहा कि कांग्रेस लगातार यूनानी पद्धति के डॉक्टरों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करती रही है उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि कलियर शरीफ में आयुष मंत्री हरक सिंह पिछले दिनों आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा करके गए थे जो आज तक भी पूरी नहीं हो पाई है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार यूनानी के डॉक्टरों की समस्याओं को हल करने में नाकाम रही है जिसके चलते यूनानी पद्धति के डॉक्टर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
अगर सरकार ने जल्द ही आयुर्वेद की तरह यूनानी की तरफ ध्यान न दिया तो यूनानी पद्धति के डॉक्टर अपने आप को मायूस समझेंगे। मतिउल्लह मजीद ने इस कार्यक्रम में बाहर से आये सभी डॉक्टरों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नवेद आज़म ने किया इस मौके पर डॉ महेंद्र राणा डॉ चंद्रशेखर डॉक्टर गय्यूर, डॉक्टर चांद बीबी,डॉ गज़ाला,डॉ नसरीन,डॉक्टर आसिफ, डॉ नकी हैदर, डॉक्टर मोहम्मद नदीम,डॉ अहमद फारूकी, डॉक्टर फैजान डॉ यूसुफ डॉक्टर जावेद अख्तर डॉक्टर सलीम अख्तर डॉक्टर सलीम डॉक्टर हिना परवीन डॉ फारूखी , डॉक्टर ज़ाहिद उमर, डॉ इरफानुल हक,डॉ वाहजुद्दीन, डॉ जावेद अख्तर, डॉकटर शमीम अहमद, फैसल इस्लाम आदि मौजूद रहे।