आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा सिविल हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाजिसमें बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि बजरंग दल समय-समय पर समाज सेवा के कार्य भी करता रहता है आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेंगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती।
इस दौरान बजरंग दल के जिला मंत्री शिवप्रसाद त्यागी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश की मुलायम सिंह यादव सरकार ने कारसेवकों पर 1990 में सरेआम गोली चलवाई थी जिसमें कोलकाता बंगाल के निवासी शरद कुमार कोठारी और राम कोठारी दो सगे भाई इस गोलीबारी में शहीद हो गए थे उन सभी कारसेवकों की शहादत को याद रखते हुए हर साल वह रक्तदान शिविर लगाते हैं जिसमें बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होते हैं

जो रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं शिवप्रसाद त्यागी ने बताया कि 28 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच बजरंग दल हर साल रक्तदान शिविर लगाता है लेकिन इस बार कोरोना के चलते समय में कुछ विलंब हुआ है जिसको लेकर आज वह बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि लगभग 100 यूनिट रक्त बजरंग दल के कार्यकर्ता आज दान करेंगे उन्होंने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।
हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि दूसरे लोगों में भी समाज सेवा का जज्बा पैदा हो इस मौके पर जिला संयोजक सुनील कश्यप अश्वनी त्यागी मोहित सैनी विकास सैनी विशाल सिंह मोंटू सैनी आदि बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।