आरिफ नियाज़ी
रूडकी के मंगलौर नगर पालिका के कर्मचारी मोहम्मद तसनीम के साथ मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कर्मचारी की तहरीर और सी सी टीवी की रिकौर्डिंग के आधार पर अधिवक्ता मुस्तकीम उर्फ राजू के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। दरअसल मंगलौर नगर पालिका परिषद शाहिद अली ने कोतवाली मंगलौर को अवगत कराया था कि पालिका का एक कर्मचारी जो पालिका में कर निरीक्षक के पद पर कार्यरत है।
बीती 2 1 नवम्बर को अपने एक सहयोगी के साथ फील्ड में जाने के लिए तैयार थे आरोप है कि इसी बीच पालिका कार्यलय में एक अधिवक्ता मोहम्मद मुस्तकीम भी पहुंचे और उक्त कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी यहां तक कि उसके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। पूरी घटना नगर पालिका कार्यालय में लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गयी थी हालांकि मौके पर डियूटी पर तैनात पी आर डी जवान भी इस दौरान मौके पर मौजूद था इतना ही नहीं शोर सुनकर आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे।

पूरे मामले की शिकायत कर्मचारी द्वारा पालिका के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली से की गई थी शाहिद अली पूरी तहरीर के साथ कोतवाली पहुंचे थे जहां उन्होंने आरोपी अधिवक्ता मोहम्मद मुस्तकीम के खिलाफ तहरीर दी थी।उधर इस घटना के बाद पालिका के सभी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त था कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष शमशाद अली ने भी कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया था तथा सी सी टीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध कराई थी पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी अधिवक्ता मुस्तकीम के खिलाफ332,353,323,186,504,506 धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं इस बाबत कोतवाली में प्रशिक्षु आई पी एस हिमांशु वर्मा ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारी से मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है पूरे मामले की जांच भी की जा रही है।