आरिफ़ नियाज़ी
रूडकी की कलियर पुलिस ने तीन दीन पहले दिव्यांग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी तभी से फरार चल रहा था, मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को रहमतपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 21 नवम्बर की सुबह कलियर निवासी एक दिव्यांग और मानसिक रुप से कमजोर किशोरी अपने घर के बाहर पैड़ी पर बैठी थी।

इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला भूरा पुत्र अली मोहम्मद नाम का लड़का किशोरी के पास आया और उसे बहला फुसलाकर अपने घर की छत पर ले गया जहां आरोपी ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया, किशोरी ने बदहवास हालत में अपनी माँ को आपबीती बताई, पुलिस ने तभी किशोरी की माता की तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया था, आरोपी तभी से फरार चल रहा था, कलियर थाना एसओ जगमोहन रामोला ने बताया कि मंगलवार की सुबह आरोपी को रहमतपुर रोड नो गजे दरगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी का मेडिकल करा कर जेल भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।