आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अंजुम गोड़ के ग्रीन पार्क कालोनी स्थित घर को चोरों ने खंगाल लिया। घटना सोमवार की रात की है जब वह जिम गयी हुई थी। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने ब्रांड अम्बेसडर के मकान का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख के जेवरात और 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया जब अंजुम गौड़ अपने घर पर वापस पहुंची तो घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए घर का तमाम सामान बिखरा हुआ पड़ा था

इस दौरान अंजुम गौड ने बताया कि अगले महीने उनकी शादी होने वाली है जिसके लिए उन्होंने जेवरात कुछ दिन पहले ही बनवाए थे। इतना ही नहीं घर मे कुछ कीमती सामान भी था जो चोर अपने साथ ले गए। रूडकी सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि अंजुम गौड़ की ओर से चोरी की तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही है।