आरिफ नियाज़ी
भगवानपुर के बुग्गावाला थाने का हरिद्वार एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बुग्गावाला थाने के माल खाने के साथ-साथ जीडी आदि का बारीकी से निरीक्षण भी किया इस मौके पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने करोना से संबंधित भी जानकारी ली साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि बढ़ती ठंड में अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर आपराधिक वारदातो को अंजाम देते हैं इसलिए निरंतर क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाए।

एसपी देहात ने कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबारियों पर विशेष नजर रखी जाए मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया जाए ताकि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लग सके उन्होंने कहा कि बुग्गावाला थाना क्षेत्र में ठंड के मौसम में बड़े पैमाने पर खनन माफिया और वन माफिया बेहद सक्रिय हो जाते हैं जिन पर पुलिस को गंभीरता से नजर रखनी है इस मौके पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने थाने का बारीकी से निरीक्षण करते हुए माल खाने और जीडी का भी बारीकी से निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइज के प्रयोग करने के भी सख्त निर्देश दिए इतना ही नहीं बाहर से आने वाले लोगों से भी मास्क का प्रयोग सख्ती से कराने के आदेश दिए इस मौके पर मंगलौर सीओ अभय सिंह बुग्गावाला थाना अध्यक्ष दीप सिंह, एसआई आमिर खान आदि मौजूद रहे।