आरिफ़ नियाज़ी
रूडकी। केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए कृषि बिल के विरोध में आज दिल्ली कूंच कर रहे भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ो कार्यकर्ताओ को पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर ही रोक दिया जहां से किसानों को गाड़ियों में भरकर वापस लौटाया गया जिसके बाद गुस्साए भारतीय किसान यूनियन के नेता बोर्डेर के पास धरने पर बैठ गए।किसानों के आंदोलन को देखते हुए उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर सुबह सव्रेरे से ही बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसान विरोधी बिल लाकर किसानों को बर्बाद कर देना चाहती है

किसान किसी भी सूरत में केंद्र सरकार के बिलों को मंजूर नहीं करेगा अब किसान आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता विजय शास्त्री ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिल पास कर किसानों को बर्बाद और तबाह कर दिया है किसान किसी भी सूरत में इस बिल को चलने नहीं देंगे।उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार तमाम कार्य किसान विरोधी कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और अब किसान आरपार की लड़ाई लड़ेगा

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरशद आदित्य राना राजकमल अमित सैनी , सोहन पाल,सुक्रम पाल, सुखराम ,राजू अमित कुमार रवि कुमार आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे