आरिफ नियाज़ी
रूडकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव विरेन्द्र जात्ति के नेतृत्व में झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के लोगो का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला और झबरेडा विधानसभा में टूटी ,जर्जर हालत की सडको से हो रही परेशानी के लिए अवगत कराया।कांग्रेसी नेता ने क्षेत्र में टूटी, खराब पड़ी सडको जैसे झबरेडा से लाठरदेवा शेख होते हुए रूडकी जाने वाला मार्ग, झबरेडा मुख्यमार्ग से बुड्पुर होते हुए भरतपुर जाने वाला मार्ग, निर्माणधीन पड़ा ग्राम डेलना का मुख्यमार्ग, ग्राम हिराहेडी का मुख्य मार्ग, ग्राम माधोपुर के सभी मुख्यमार्ग, कृष्णानगर का मुख्य मार्ग, खाताखेडी फाटक से सलेमपुर होते हुए रूडकी जाने वाला मार्ग ,झबरेडा से मंगलौर मुख्य मार्ग ,सहारनपुर रोड उत्तराखंड बॉर्डर से क़स्बा झबरेडा तक इत्यादि मार्गो के बारे में अवगत कराया और जल्द से जल्द सभी सडको के पुनर्निर्माण किये जाने की मांग की|
इस अवसर पर ग्राम प्रधान झबरेडी खुर्द राजेंद्र कुमार ,ललित कोटवाल , सिद्धार्थ बुड्पुर, कार्तिक झबरेडा, मुकेश चौधरी , संजय प्रधान डेलना , सुनील कुमार भिस्तिपुर , बाबु अकबरपुर झोझा ,राजू प्रधान झबरेडी, ओमकार पूर्व प्रधान झबरेडी, अरुण छोक्कर झबरेडी, सहेन्द्र सिंह , अदि मौजूद रहे |