आरिफ नियाज़ी
विश्व अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर रूडकी आदर्शनगर जैन मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है जिनका लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को मिल रहा है उन्होंने अल्पसंख्यकों से आह्वान किया कि सरकार ने अल्पसंख्यको के लिए रोजगार के साथ साथ शिक्षा के लिए भी आसान किस्तों पर ऋण की व्यवस्था की है जिसका वो फायदा उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश मे अल्पसंख्यक दिवस मनाया जा रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब का साथ सबका विकास का नारा देते हुए सभी वर्गों का विकास किया है सरकार ने किसी भी तबके के लिए कोई भेदभाव नहीं किया । रोजगार और शिक्षा में सरकार ने सबको बराबर का अधिकार दिया आज अल्पसंख्यक के बच्चे भी अच्छी तालीम हासिल करने के बाद अच्छा रोजगार हासिल कर रहे हैं।

इस मौके पर रहमानिया अरबी मदरसे के प्रबंधक मौलाना अरशद कासमी ने कहा कि आज सरकार की योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को मिल रहा है भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा की तारीफ करते हुए मौलाना अरशद ने कहा कि प्रदीप बत्रा ने कभी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया कभी कोई गलत बयानबाज़ी नहीं कि जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे प्रदीप बत्रा आज भी रूडकी की जनता के दिलों पर राज करते हैं।

प्रदीप बत्रा ने बड़े पैमाने पर रूडकी का विकास किया है उन्हें उम्मीद है कि प्रदीप बत्रा इसी तरह जनता के काम करते रहेंगे।इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य असगर अली , अनीश गौड़,शायर अफजल मंगलोरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉक्टर योगेश भारद्वाज, कारी नसीम,राव वरीश उर्फ़ काले खा,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।