आरिफ़ नियाज़ी
रूडकी में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है कृषि बिल और गन्ना भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने आगामी 4 जनवरी को देहरादून कूच करने का ऐलान किया है इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं किसान नेता पदम सिंह रोड ने प्रशासनिक भवन में आयोजित किसानों की बैठक में ऐलान किया कि आगामी 4 जनवरी को बड़ी संख्या में किसान देहरादून कुच करेंगे जहां पर मुख्यमंत्री के आवास का घेराव के साथ-साथ चक्का जाम की भी योजना है किसानों की मांग है कि कृषि बिल वापस लिया जाए चीनी मिलों पर करोड़ों का बकाया भुगतान किसानों को तुरंत दिलवाया जाए और ऊर्जा निगम की छापेमारी से किसान बेहद परेशान है लाखों लाखों रुपए के जुर्माने लगाने की कार्रवाई ऊर्जा निगम कर रहा है जिससे किसान बेहद परेशान आ चुका है।

इसी को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है किसान आगामी 4 जनवरी को देहरादून में होने वाले कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार करने में जुटे हैं किसानों के इस ऐलान से पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है रुड़की का खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है अब देखना यह है कि आगामी 4 जनवरी को किसानों का देहरादून में होने वाला प्रदर्शन कितना कामयाब आता है।
इस मौके पर किसान नेता एवं युवा ज़िलाध्यक्ष संजीव कुशवाहा राजबीर रोड,राव इनाम, राजेश सैनी इंद्र सिंह रोड, मंजेश रोड, प्रदीप सिंह त्यागी, शौकत ,राकेश अवनीश,इलियास असलम, पवन रोड, शोभाराम अवनीश जसवीर प्रदीप गुर्जर नईम खान वेदपाल आजाद और सैयद हसन आदि कितान प्रशासनिक भवन में मौजूद रहे।