रुड़की की मलकपुर चुंगी के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई मृतक युवक अर्जुन झबीरन गांव का निवासी था जो एक फार्मा कंपनी में काम करता था।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मर्तक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। हादसे के बाद मृतक अर्जुन के परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का आरोप है कि छुट्टी के दिन आज कुछ सामान लेकर अर्जुन हरिद्वार जा रहा था तभी तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

भीड़ का मौका पाकर बस चालक बस लेकर आसानी से फरार हो गया फिलहाल पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है वही अर्जुन की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे हैं। वही सूचना मिलते ही अर्जुन के साथ काम करने वाले फार्मा कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद झबीरण गांव में भी सन्नाटा पसरा है अर्जुन की मौत से गांव का हर व्यक्ति बेहद सदमे में है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है।सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी पुलिस मौके पर लगे सी सी टी वी कैमरे खंगाल रही है।3