आरिफ नियाज़ी
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और मुरादाबाद पुलिस टीम ने पांच हज़ार के इनामी को उसके घर से गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी सतपाल उर्फ भंडारा मुरादाबाद का निवासी है सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सतपाल उर्फ भंडारा बेहद शातिर अपराधी है जो 2015 से चार लाख के बैग छीनने की घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। डीआईजी ने भी सतपाल उर्फ भंडारा पर इनाम घोषित किया था जिस को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन कर मुरादाबाद रवाना किया था कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि 2015 में रामपुर गांव निवासी अब्दुल समी पुत्र मोहम्मद यासीन से बाइक सवार दो बदमाश 10 फरवरी 2015 में रूडकी कचहरी के गेट से चार लाख की रकम से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे।

जिसके चलते आरोपी सतपाल उर्फ भंडारा के साथी सुनील को 25 जून 2015 को थाना अंबाला मैं गिरफ्तार किया गया था जिसने चार लाख की लूट की घटना को स्वीकार करते हुए अपने साथी सतपाल उर्फ़ भंडारा का नाम बताया था। तभी से पुलिस भंडारा की तलाश में जुटी थी पुलिस के मुताबिक आरोपी भंडारा पर अलग अलग जिलों और राज्यों में चोरी, एन डी पी एस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के लगभग 23 केस दर्ज है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सतपाल उर्फ भंडारा को मुरादाबाद से उसके घर से मुरादाबाद पुलिस और रुड़की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।फिलहाल पुलिस ने उस पर एनडी पी एस एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में भी केस दर्ज किया है।