आरिफ़ नियाज़ी
रूडकी सिविल लाइन कोतवाली पहुंची एक छात्रा ने गांव के दो युवकों पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है । युवती का आरोप है कि जब भी वो कॉलेज में ट्यूशन के लिए घर से निकलती है तभी दो युवक कॉलेज के गेट तक उसका पीछा करते हैं और उसे बुलाते हैं। इतना ही नहीं वो अश्लील इशारे भी करते है जिससे वो परेशान आ चुकी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है।दरअसल रूडकी सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव की कक्षा 11 की छात्रा ने आरोप लगाया कि जब वह स्कूल जाती है तभी गांव के दो युवक उसका पीछा करते हैं और कॉलेज तक पहुंच जाते है कॉलेज में भी आकर वो उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करते हैं।

आए दिन की छेड़छाड़ से वो परेशान आ चुकी हैं। उसने इसकी शिकायत परिजनों से की तो उसके परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस से छात्रा और उसके परिजनों ने दोनों युवकों की शिकायत की है। वहीं इस बाबत सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया है कोतवाली के एस एस आई प्रदीप कुमार का कहना है कि युवती की तहरीर के बाद दोनों पक्षों को बुलाया गया है । जिनमे समझौते के प्रयास किये जा रहे हैं।