आरिफ नियाज़ी
रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने लिब्बरहेडी चीनी मिल में हुई फायरिंग के मामले में थीतकी गांव निवासी एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है ।जबकि पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी सुधीश पुत्र तेज सिंह को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं।फिलहाल पुलिस मील के अलावा आसपास के भी सी सी टी वी कैमरे खंगालने में जुटी है। हालांकि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी हाथ लगी है। गौरतलब है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी चीनी मिल पर किसानों के दो गुटों के बीच गन्ना तोल को लेकर विवाद हुआ था विवाद इतना बढ़ा था कि मौके पर फायरिंग हो गयी थीं।

लिबबहरेडी गांव निवासी रमेश चंद्र का आरोप है कि आरोपी पुरुराज पुत्र बिट्टू,पुलकित पुत्र बिट्टू,पारस,प्रिंस पुत्र ठाकुर,अतुल पुत्र धर्मपाल,मोहित,सुधीर उर्फ काका,लाला उर्फ़ संदीप आदि दर्जनों लोगों द्वारा उनके साथ गाली गलौच की इतना ही नहीं उनके ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की भी कोशिश की जिसमे वो बाल बाल बच गए । जब आरोपी इसमें कामियाब नहीं हुए तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिससे मौके पर भगदड़ मच गई हर कोई अपनी जान बचाकर भागने लगा। किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचायी। फिलहाल मंगलौर कोतवाली पुलिस ने रमेश चंद्र की तहरीर के आधार पर थितकी गांव के लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
इस बाबत एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।