आरिफ नियाज़ी
रुड़की नगर निगम लगातार शहर में सड़कों के निर्माण कराने में जुटा है। निगम के वार्ड 33 में सोत मोहल्ले में अक़दस कालोनी में नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने सी सी रोड़ का उदघाटन किया।इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम लगातार सड़कों का निर्माण कराने में जुटा है निगम शहर के विकास कार्यों को लेकर लगातार प्रयासरत है। गौरव गोयल ने कहा कि सड़कें हों या पुलिया सभी का काम तेज़ी से हो रहा है शहर के लोगों को जल भराव से भी निजात दिलाई गई है।उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े छह लाख की लागत से एक सड़क और दो लाख की लागत से दूसरी रोड़ तैयार की गई है।

जिसका उदघाटन आज किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास को लेकर कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।इस मौके पर मौहम्मद तौफीक,राव अफ़ज़ाल, हाजी समी खां, पार्षद संजीव राय उर्फ़ टोनी, असलम कुरैशी,मोहम्मद नदीम, असलम काज बटन वाले,डॉक्टर फिरोज़,अब्बास ज़ैदी,अक्षय कन्नौजिया, शुभम शर्मा, आदि मौजूद रहे।