आरिफ नियाज़ी
रूडकी एक तरफ जहां देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे कोरोना जैसी महामारी ने दुनिया को हिला कर दिया है वहीं महिला कांग्रेस की ज़िला अध्यक्ष रश्मि चौधरी की राय इस मामले में पूरी तरह से सबसे अलग है। रश्मि चौधरी के मुताबिक कोरोना कोई बड़ी बीमारी नहीं बल्कि एक फ्लू है जिसका उपचार भी नामुमकिन है इसका उपचार सामाजिक दूरी ही है । उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि कोरोना कोई बीमारी नहीं है बल्कि एक फ्लू है जिससे घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है रश्मि चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिसे जनता के बीच जाकर वो बता सकें इसलिए अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मोदी जी ने घर घर मे थाली बाजवा दी।

रश्मि चौधरी ने कहा कि देश मे कोरोना का हव्वा बनाकर उसे इस तरह से प्रचार किया गया कि आम आदमी दहशत में आ जाये थाली भी बाजवा दी ताली भी बाजवा दी यहां तक कि मोमबत्ती भी जलवा दी कोरोना भाग जाएगा ।क्या कोरोना अब भाग गया। मोदी जी कभी नोटबन्दी,कभी जीएसटी,कभी गरीबों के खाते में 15 – 15 लाख देने का वायदा करते है कितने लोगों के खाते में 15 लाख आए।उन्होंने प्रधानमंत्री पर जुमलेबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन से मोदी सरकार का सफाया होना तय है अब देश की जनता एक जुट हो रही है आम आदमी से लेकर देश का किसान मज़दूर बेहद परेशान है लोगों को खुशहाली चाहिए रोजगार चाहिए उसका सरकार को ध्यान नहीं है।रश्मि चौधरी ने लोगों से आह्वान किया कि उन्हें कोरोना से डरने की ज़रूरत नहीं है कोरोना एक साधारण फ्लू है जिसका उपचार नहीं है।
केवल इस बीमारी को लेकर समाज मे दहशत फैलाई जा रही है।इसका बचाव सामाजिक दूरी से संभव है मास्क से नहीं।कांग्रेस नेत्री ने कहा कि पहले से नजला बुखार खांसी की शिकायत लोगों को होती थी तो घर मे उनको अलग कमरे में रख दिया जाता था उसी तरह अगर ऐसा होता है तो उसका उपचार करें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें नया साल 2021सभी के लिए नई खुशियां लेकर आए।