आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की रोडवेज कर्मचारियो के कार्य बहिष्कार से एक तरफ जहां यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं विभाग को भी राजस्व की काफी हानि पहुंच रही है।रोडवेज़ कर्मचारी यूनियन का आरोप है कि रोडवेज़ कर्मचारियों को पिछले 6 माह से अधिक समय से वेतन नहीं मिला है वहीं एसीपी को हटा दिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि निगम के कर्मचारी रोडवेज़ कर्मचारियों का लगातार उत्तपीड़न कर रहे हैं जिसके चलते सभी कर्मचारियों ने अनिश्चित काल के कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।इस मौके पर रूडकी रोडवेज़ शाखा के अध्यक्ष संदीप चौधरी और शाखा मंत्री संदीप शर्मा ने कहा कि जब तक निगम के अधिकारी कर्मचारियों का उत्तपीड़न बंद नहीं करते तब तक कार्य बहिष्कार चलता रहेगा।

रोडवेज़ कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने कहा कि निगम के समस्त कर्मचारियों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है एसीपी को अतिक्रमित किया जा रहा है जिसके विरोध में सभी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है।इस दौरान गुस्साये रोडवेज़ कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
इस मौके पर प्रदीप शर्मा, दीपक शर्मा,हरेंद्र कुमार, अरुण कुमार,कुलदीप सिंह,अजेंद्र,सुनील,संजीब,पवन,सचिन चौधरी, बिन्दर मलिक,आदेशवीर, सत्यपाल, अशवनी, अजीत सिंह,नरेश कुमार,विपिन कुमार,बृजेश, सत्यवीर, अमित, संदीप गोयल,मिंटू,संदीप,सरताज अली,विनोद,अमित,संदीप वर्मा,धारा सिंह,राम कुमार,मनोज,रोबिन,अमन,दिनेश,अरुण सिसौदिया, अमित,आदेशवीर, अरुण शर्मा,दीपक त्यागी, विकास,नरेश,विपिन और रिहान आदि मौजूद रहे।