आरिफ नियाज़ी
रूडकी अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवं रुड़की दिव्य योग संस्थान के सहयोग से आज रुड़की में सूर्य उपासना के महापर्व मकर संक्रांति के अवसर पर 51 हज़ार सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के प्रदेश प्रभारी योगिनी प्रेम बाला आर्य द्वारा अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के सदस्य डॉक्टर राजेश शर्मा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सुरेश त्यागी ने की तथा सूर्य नमस्कार पतंजलि योगपीठ के मुख्य योग शिक्षक पवन कुमार वर्मा द्वारा करवाया गया।

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के कई योग शिक्षकों ने भाग लिया। डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के उनके तीन युवा योग शिक्षिकाओं ने भी प्रतिभाग किया है इस अवसर पर रुड़की मेयर गौरव गोयल का भी विशेष रूप से सहयोग रहा है।उन्होंने कहा कि पूरे जनपद हरिद्वार में लगभग 35 से 40 स्थानों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन योग कक्षाओं में लगभग 15 से 2 हज़ार योग साधकों एवं आम नागरिकों ने प्रतिभाग किया है।

इस दौरान अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के सदस्य डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि पूरे उत्तराखंड प्रदेश में आज सूर्य नमस्कार करने वालों का आंकड़ा जो अभी तक प्राप्त हुआ वह लगभग 50 हज़ार से अधिक है। जो एक सराहनीय कार्य है योग के बिना जीवन अधूरा है योग से व्यक्ति रोग मुक्त रहता है पूरी दुनिया मे योग को लोगों ने अपनाया है।