आरिफ नियाज़ी
शामिक
रूडकी में मकर संक्रांति और लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जहां इस त्यौहार को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला वहीं रूडकी एस बी आई के पूर्व मैनेजर अनिल कुमार गोयल के परिवार ने शहर के दुर्गा मंदिर के पास खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया इस मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी। प्रसाद वितरण सुबह सवेरे से ही अनिल गोयल और नितिन गोयल पूरे परिवार के साथ दुर्गा मंदिर पर पहुंचे थे इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गोयल ने बताया कि उनका परिवार पिछले 14 सालों से खिचड़ी वितरण का लगातार कार्यक्रम करता चला आ रहा है इस तरह के कार्यक्रमो से भगवान भी प्रसन्न रहते हैं।

नितिन गोयल ने बताया कि प्रतिवर्ष वो बड़े उत्साह के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाते आए हैं। इस बार लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।प्रसाद के रूप में खिचड़ी के साथ पापड़ और मठा आदि का भी वितरण किया गया।उन्होंने बताया किं आज के दिन पूरे रूडकी शहर में खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर पहले से ही सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों के साथ महिलाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला।इस दौरान भाजपा नेता श्यामवीर सैनी,भाजपा नेता सागर गोयल, अनिता,अयांश,पारुल,आँचल,दिव्यांश,अर्णव,अवंतिका, आदि मौजूद रहे।
