आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की गंगनहार कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने बीती 16 जनवरी को रामपुर गांव में नमाज़ पढ़ कर मस्जिद से बाहर निकल रहे तांत्रिक इरफान पुत्र हमीद को बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए थे इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को धर दबोचा है जिनमें राहुल पुत्र नेत्रपाल निवासी हरचंदपुर माजरा थाना झबरेड़ा विशाल पुत्र वीर सिंह ,गौरव पुत्र भानु कश्यप निवासी जड़ौदा जट थाना देवबंद तथा आकाश कुमार पुत्र पवन कश्यप को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर और कुछ जिंदा कारतूस के अलावा घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद हुई है।

गंगनहारः कोतवाली पहुंचे एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गोली लगने से घायल इरफान तांत्रिक का कार्य करता था 2 दिन पहले आरोपी राहुल और विशाल के साथ उसकी काफी कहासुनी और गाली गलौच हुई थी जिसके बाद राहुल और विशाल ने इरफान की हत्या करने की योजना बनाई पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लड़कियों को वश में करने के लिए तांत्रिक इरफान को अलग अलग तरह से मोटी रकम दी थी जिसके लिए तांत्रिक लड़कियों को वंश में करने के लिए टोटके और तावीज़ देता था लेकिन उनका जिसका कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि किसी और के कहने पर तांत्रिक ने उल्टा उन्ही पर ही जादू टोना करने लगा जिसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ने लगा।
जिसे लेकर इरफान मुल्ला ने उनके साथ मारपीट भी की इतना ही नहीं विशाल की प्रेमिका भी उससे नफरत करने लगी और राहुल ने अपने पिता की मृत्यु का कारण भी मुल्ला इरफान को बताया जिसके लिए दोनों ने मुल्लाह इरफान की हत्या का ताना-बाना बुना और बीती 16 जनवरी की रात्रि में जैसे ही मुल्ला रामपुर की मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकला तो उस पर उन्होंने गोली से हमला कर दिया जिसके चलते मुल्ला इरफान घायल हो गया जिसकी देर रात मौत हो गयी।