आरिफ नियाज़ी
रुड़की के अमानत गढ़ के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दादी पोती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है ।इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।दरअसल शेरपुर गांव निवासी फुरकान पुत्र ज़हूर अपनी पत्नी आश्मीन और 3 वर्षीय पोती महक के साथ बंजारेवाला गांव में एक सगाई समारोह में रिश्तेदार के यहां गए थे जैसे ही वह देर शाम बाइक से अपने गांव लौट रहे थे तभी अमानत गढ़ के पास पहुंचते ही उन्हें सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी आसमीन और उसकी 3 वर्षीय पोती की मौके पर ही मौत हो गई ।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बुग्गावाला थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया है जबकि फुरकान को उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल फुरकान की भी हालत नाजुक बताई जा रही है वही पीड़ित परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।शेरपुर गांव में सन्नाटा पसरा है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।