
आरिफ नियाज़ी
रूडकी नगर निगम ने शहर को ग्रीन सिटी और सुंदर सिटी बनाने की कवायद तेज कर दी है अब शहर के बीच से निकलने वाली गंगनहर के चारों घाटों का सौन्द्रीयकर्ण करने का काम तेजी से चल रहा है। घाटों को बेहद सुंदर और टाइल्स लगाने का काम तेजी से चल रहा है ।नगर निगम रूडकी के सहायक नगर अधिकारी चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि मूख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप चारों घाटों के सौन्द्रीयकर्ण और जीर्णोद्धार के लिए टेंडर के बाद काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि जल्द ही गंगनहर के चारों घाट अब जल्द ही एलईडी लाइटों से जगमगाएंगे।

चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि एक करोड़ 23 लाख की धनराशि से चारों घाटों का सौन्द्रीयकर्ण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि गंगनहर का नया पुल बनने के बाद भी लोग वहां की लाइटों में सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं भट्ट ने बताया कि रूडकी शहर इतना बेहतर और सुंदर बनाया जाएगा कि बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए शहर में पहुंचेंगे। गौरतलब है कि रूडकी शहर को सुंदर बनाने के लिए चारों घाटों के सौन्द्रीयकर्ण की प्रदेश के मूख्यमंत्री ने घोषणा की थी जिसके लिए नगर निगम लगातार गंगनहर के चारों घाटों के सौन्द्रीयकर्ण को लेकर बेहद गंभीर नज़र आ रहा है।
