आरिफ नियाज़ी
प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगे हैं वैसे वैसे ही कार्यकर्ताओं ने भी अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपने पसंद के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने की मांग कर डाली है। झबरेड़ा से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश सचिव राव रिज़वान ने झबरेड़ा विधानसभा चुनाव में वीरेंद्र जात्ति को प्रतियाशी बनाये जाने की कांग्रेस हाईकमान से ज़ोरदार मांग की है। राव रिज़वान हाल ही में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव नियुक्त किये गए है और सचिव बनते ही उन्होंने सबसे पहले मंगलौर से कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तमाम पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया है।

राव रिज़वान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजपाल सिंह दो बार कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं ऐसे में कांग्रेस दो बार के चुनाव हारे प्रतियाशी पर तीसरी बार दाव नहीं लगा सकती ।उन्होंने कहा कि वीरेंद्र जात्ति युवा हैं और कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं जो दिन रात कांग्रेस को मज़बूत करने में जुटे हुए हैं इस बार पार्टी को उन्ही को विधानसभा प्रतियाशी बनाना चाहिए। वीरेंद्र जात्ति से पार्टी को काफी लाभ पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी पार्टी को बेहतर और जनता के बीच पकड़ रखने वाले प्रतियाशियों को ही चुनाव मैदान में उतारना चाहिए ताकि प्रदेश में सरकार बन सके।