आरिफ नियाज़ी
रुड़की संपत्ति विवाद के मामले ने तूल पकड़ लिया है दोनों पक्षों के विवाद के बाद अब चिकित्सक के परिवार ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है। शहर के चिकित्सक साबिर अहमद का आरोप है कि उन्होंने एक मकान का बैनामा कराया था जिसके पेपर उनके पास हैं। जबकि उन्होंने मकान खाली कराने के लिए कुछ समय भी मांगा था जिसे मानवता और आपसी भाईचारा खराब ना हो समय भी दिया गया। लेकिन जब उन्होंने मकान पर कब्ज़ा करने की कोशिश की तो उनके पूरे परिवार पर हमला किया गया उनके साथ मारपीट की गई।

अब इस घटना क्रम को पूरा साम्प्रदायिक रूप दिया जा रहा है हमारे घर पर अस्पताल में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी की है हालात इतने बिगड़े की कुछ लोग उन पर मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पूर्व उन्होंने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन कुछ नहीं हुआ। एस डी एम को भी सूचना दी गई। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि दबंगई के तौर पर उनके साथ व्यवहार किया जा रहा है उनको मकान पर कब्ज़ा नही दिया जा रहा है।वो सब जगह अपनी फरियाद लगा चुके हैं लेकिन सभी अधिकारी शांत हैं।

डॉक्टर ने कहा आज भी उन पर जानलेवा हमला हुआ है।वहीं डॉक्टर की पत्नी खुशबू के भी गंभीर चोटें लगीं हैं । उन्होंने भी मारपीट के गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।