आरिफ नियाज़ी
रूडकी के कलियर नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने साफ कर दिया है कि वो 2022 का विधानसभा चुनाव ज़रूर लड़ेंगे जिसकी उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। शफक्कत अली ने समाचार प्लस टीवी से एक खास मुलाकात के दौरान कहा कि कुछ विपक्षी नेता नगर पंचायत में हस्तक्षेप कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं काफी सियासत की जा रही है ताकि नगर पंचायत का तमाम कार्य पतभावित हो लेकिन अब इलाके की जनता सब समझ चुकी है जिसका जवाब अब ज़रूर मिलेगा। उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि जितना उन्हें दबाने की कोशिश की जाएगी उतनी ही मज़बूती के साथ वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

किस पार्टी से चुनाव लड़ा जाएगा इस बारे में शफक्कत अली ने कहा कि अभी विधानसभा चुनाव में काफी समय है ये निर्णय क्षेत्र की जनता लेगी। जो भी क्षेत्र की जनता निर्णय लेगी वो उन्हें स्वीकार होगा। चैयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता सब समझ चुकी है कि क्षेत्र का विकास कौन कर सकता है कलियर नगर पंचायत बनने के बाद उन्हें विरासत में चुनोतियाँ ही चुनोतियाँ मिली लेकिन कुछ लोग क्षेत्र के विकास से खुश नहीं थे क्षेत्र का विकास नहीं देखना चाहते थे इसी लिए वो नगर पंचायत में भी बाधा पहुंचाने लगे यहां तक कि नगर पंचायत को नुकसान पहुंचाने की भरपूर कोशिश भी की गई लेकिन हमने उसका डटकर मुकाबला किया अब नगर पंचायत लगातार विकास की ओर अग्रसर है।
नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के ना आने के जवाब में उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि बड़े परिवार में कुछ मामूली विवाद होते रहते हैं लेकिन अब नगर पंचायत का पूरा स्टाफ एक है और मेहनत के साथ काम कर रहा है जल्द ही कलियर में और भी बड़े विकास कार्य प्रस्तावित हैं जो जल्द शुरू कराये जाएंगे।